नई दिल्ली : लगता है पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव् के समय दिया गया नारा 'अच्छे दिन आ गए' चरितार्थ होता नजर आ रहा है, क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई के बीच आने वाले समय में देश की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. चालू वित्त वर्ष में यह 10.2 प्रतिशत बढ़कर एक लाख तीन हजार आठ सौ अठारह रुपये रहने का अनुमान जताया जा रहाहै.सरकार ने आज ही यह आंकड़ा जारी किया है.बता दें कि वित्त वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय 94 हजार 1 सौ 78 रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष से 8.9 प्रतिशत अधिक रही थी.
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016-17 की राष्ट्रीय आय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, 'वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय बढ़कर 1 लाख 3 हजार 8 सौ 18 रुपये हो जाने का अनुमान है. यह 2015-16 के 94,178 रुपये की तुलना में 10.2 प्रतिशत अधिक है.
जबकि वास्तविक आधार पर प्रति व्यक्ति आय (2011-12 की कीमतों पर) चालू वित्त वर्ष में 82 हजार 1 सौ 12 रुपये रहने का अनुमान है,जो 2015-16 में 77 हजार 5 सौ 24 रुपये रही थी. मंत्रालय ने बताया कि प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर 2016-17 में 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले साल 6.6 प्रतिशत थी. वहीं सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई) 2011-12 कीमतों पर 1 लाख 20 हजार 2 सौ 80 अरब रुपये हो जाने का अनुमान है जो 2015-16 में 1 लाख 12 हजार 2 सौ 20 रुपये अनुमानित है.
यह भी पढ़ें
दो लाख से अधिक की ज्वेलरी खरीदने पर लगेगा टीसीएस
नौ माह में ढाई लाख करोड़ के कीर्तिमान स्तर पहुंचा विदेशी निवेश