लखनऊ: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद केस में आज अदालत में सुनवाई नहीं हो सकेगी. वकीलों की हड़ताल के कारण आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई नहीं हो पाएगी. अदालत आज अगली तारीख दे सकते हैं. आज वादिनी महिला की आपत्ति और शासकीय अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में सुनवाई होनी थी.
दरअसल, वाराणसी में आज और 20 मई को राज्य स्तर की वकीलों की हड़ताल है. वकीलों के खिलाफ शासन के एक पत्र पर नाराजगी के कारण वकील हड़ताल पर हैं. इसका असर ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई पर भी पड़ा है. आज मंदिर के बाकी हिस्सों के सर्वे और कथित शिवलिंग के चारों ओर से दीवार हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी. ज्ञानवापी का सर्वे निपट गया और शीर्ष अदालत ने सिविल कोर्ट में आगे की सुनवाई पर रोक लगाने से भी मना कर दिया है. तो अब बारी है आगे के कुछ विवादों और मांगों को निपटाने की है.
शिवलिंग पाए जाने के दावे के बाद अब श्रृंगार गौरी के सामने वाली दीवार हटाने की मांग की गई है. इस पर आज वाराणसी सिविल कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. ये याचिका तीन महिलाओं ने दाखिल की है, जो पूजा का अधिकार चाहती हैं. मौके से मलबा हटाने की मांग पर भी आज सुनवाई होने वाली थी और सरकारी पक्ष की इस मांग पर भी कि नमाज की जगह शिफ्ट की जाए.
बैंगलोर में भारी बारिश से दो मजदूरों की मौत, पाइपलाइन में पाए गए शव
जेल से रिहा होगा राजीव गांधी का हत्यारा एजी पेरारीवलन, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश