उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते है. कांग्रेस के दमदार नेताओं में उनका नाम गिना जाता है. बता दे कि हाल ही में हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले को लेकर सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ दर्ज मामले में आज संक्षिप्त सुनवाई हुई. जिसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल नैनीताल पहुंचे. अब मामले की सुनवाई 28 फरवरी को होगी.
दिन में स्कूल की बस चलाता था आरोपी, रात में खतरनाक जुर्म को देता था अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल सिब्बल हाईकोर्ट में पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ दायर विधायकों की खरीद-फरोख्त संबंधी स्टिंग ऑपरेशन संबंधी याचिका मामले में रावत की ओर से पैरवी कर रहे हैं. हाईकोर्ट ने पूर्व में हरीश रावत के खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाले प्रार्थनापत्र पर सुनवाई के बाद सीबीआई को जवाब दाखिल करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए सात जनवरी 2020 की तिथि नियत की थी.
योगी की सरकार कर्मचारियों को सकती है तोहफा, भत्ते बढ़ने का प्रस्ताव जारी
इस मामले को लेकर न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ के समक्ष सुनवाई में रावत की ओर से सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को चुनौती देते हुए एक नई याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने इस पर सीबीआई से जवाब मांगा था. बता दे कि मार्च 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया था. इसके बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी और राज्यपाल की संस्तुति पर रावत के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू हुई.
कर्नाटक कांग्रेस में हो सकता है बड़ा उलटफेर, ये दिग्गज नेता बन सकता है प्रदेश इकाई का अध्यक्ष
झारखंड : राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने अपने संबोधन में सरकार की प्राथमिकताओं को रखा जनता के सामने
CPIM नेता सीताराम येचुरी को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा है पीएम मोदी का नाम