कोरोना वायरस के इस दौर में सब अपने घरों में कैद है. इसको हराने के लिए दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रही है. मतलब, उन्होंने लोगों से शारीरिक तौर से दूरी बना ली है. खैर, इंटरनेट पर एक बड़ा ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो बंदर एक-दूसरे को बड़ी मोहब्बत से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत लम्हे को देखकर कई लोग तो भी भावुक हो गए!
आपको बता दें की इस वीडियो को @wwf_uk ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘कभी-कभार हमें सिर्फ एक Hug की जरूरत होती है. गोल्डन मंकीज का गले मिलने का यह दुर्लभ वीडियो देखने के लिए आवाज भी चालू करें. हमें नहीं पता कि आखिर यह दोनों गले क्यों मिल रहे हैं, लेकिन यह इंसानों जैसा है. यह एक तरीका है भावनाओं को प्रकट करने का जो की जरूरी होता है.
Sometimes we just need a hug!
— WWF UK (@wwf_uk) April 20, 2020
Turn on your sound for this rare footage of two endangered golden monkeys hugging. We don’t know for sure why this couple are hugging but, like humans, it’s a way to express emotions. #OneSmileEachDay pic.twitter.com/DNACK4Lly6
दुनिया की एक ऐसी दीवार, जिसने एक ही देश को दो हिस्सों में बांट दिया था
रानू मंडल के बाद इंग्लिश में गाना गाने वाले सनी बाबा हुए मशहूर
दुनिया का एक ऐसा तैरता हुआ होटल, जिसका एक दिन का किराया जान उड़ जायेंगे होश