इन राज्यों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

इन राज्यों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल
Share:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं, बात यदि मॉनसून की स्थिति की करें तो मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रायद्वीपीय, मध्य और पूर्वी भारत के प्रदेशों में अगले 3 से 4 दिनों तक मॉनसून एक्टिव रहेगा। इसके चलते भारत के इन भागों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देश की राजधानी नई दिल्ली में आज मतलब 08 सितंबर को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।वहीं, आज नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा। वहीं बात यदि 09 और 10 सितंबर की करें तो नई दिल्ली के क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में आज गरज के साथ एक या दो बार वर्षा की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, आज आसमान साफ रहेगा। 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, विदर्भ, कोंकण एवं गोवा, केरल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप एवं ओडिशा में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, उत्तर पूर्व भारत, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु तथा रायलसीमा में 1 या 2 जगहों पर हल्की वर्षा संभव है।  

अमेरिका में 3 सितंबर को हर साल मनेगा 'सनातन धर्म दिवस' ! भारत में विपक्षी नेता कर रहे 'धर्म' को मिटाने की बात

जन्माष्टमी पर 'बिग बॉस का घर' बना भगवान श्रीकृष्ण का ये अनोखा मंदिर, सुरक्षा में तैनात हुए 200 जवान

आपत्तिजनक स्थिति में था प्रेमी जोड़ा, अचानक आ गए गांव वाले और फिर...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -