प्रदेश में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Share:

भोपाल। प्रदेश में बिपरजॉय असर कम हो गया है। मौसम विभाग द्वारा प्रदश में आगामी दो से तीन दिन तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बार मानसून में अभी देर है लेकिन अभी से बारिश का दौर शुरू हो गया। रात करीब 8 बजे शुरू हुई बारिश दौर शनिवार सुबह 10  बजे के बाद भी जारी रही। इंदौर में रातभर में 67.4 मिमी यानी ढाई इंच बारिश हुई है। रात का तापमान गिरकर 21.5 डिग्री पर आ गया है। सड़कें, मैदान, नाले पानी से लबालब हो गए। देर रात कई इलाकों में बिजली गुल हुई तो कई इलाकों में आती-जाती रही। सुधार के लिए 350 कर्मचारियों की टीम देर रात उतारी गई। 

वही मौसम विभाग द्वारा आने वाले पुरे हफ्ते भर ऐसा मौसम रहने का बताया गया है।शनिवार सुबह स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।तेज बारिश से सड़कें डूब गई हैं। इससे शनिवार सुबह मुख्य सड़कों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खजराना क्षेत्र में खुदाई के कारण जाम लगता रहा। यह इस मौसम खासकर जून की सबसे अच्छी बारिश हुई है। इस माह में यह चौथी बार पानी बरसा है जबकि मालवा में मानसून के पूरी तरह एक्टिव होने में अभी सात से आठ दिन बाकी हैं।

पिछले 24 घंटे में यहां दर्ज हुई बारिश (आंकड़े MM में)

भाबरा 34, ठीकरी 21, भैंसदेही 53, भोपाल 47, इंदौर 67, नेपानगर 154, दतिया 43, सोनकच्छ 105, सरदारपुर 32, कुम्भराज 80, हरदा 49, सांवेर 78, झाबुआ 69, हरसूद 51, झिरनिया 20, सिवनी मालवा 32, बेगमगंज 156, नरसिंगढ़ 56, जवार 116, कालापीपल 46, उज्जैन 32, विदिशा 66, अमरकंटक 30, परसवाड़ा 72, हर्रई 73, बरगी 25, नैनपुर 32, गोटेगांव 30, मऊगंज 41, जैसीनगर 115, लखनादौन 150, गोहपारू 20, सिहावल 42 और चितरंगी 38 वर्षा दर्ज की गई।

आपका दिल जीत लेगा इस स्कूटर का लुक

दार्जलिंग से ज्यादा घूमने के लिए और कुछ नहीं

यदि आप भी कही घूमने का बना रहे है मन तो कसोल है बेस्ट स्थान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -