विजयवाड़ा : तमिलनाडु को जलमग्न करने के बाद अब बारिश ने आंध्र प्रदेश का रुख किया है। बारिश के उपद्रव से अब तक यहाँ 5 लोगो की जानें भी जा चुकी है। इस भारी बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। चितूर, नेल्लोर व कडापा समेत कई गांव बारिश से प्रभावित है। गांवो मे पानी भरा है और पानी के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई है। उधर बारिश थमने के बाद भी चेन्नई के कई शहरों में पानी भरा है, जिससे आम जनजीवन त्रस्त है।
आंध्र के दक्षिण तटवर्ती इलाके में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना है। क्षेत्रीय तूफान चेतावनी केंद्र ने बताया कि तमिलनाडु में अब दबाव का क्षेत्र नही है। इसलिए चेन्नई में अब हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन यदि इसका दायरा बढ़ता है तो इससे आंध्र प्रदेश प्रभावित हो सकता है।
बंगाल की खाड़ी में दबाव बढ़ने के कारण पहले ही आंध्र प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। प्रभावित इलाको से 15 हजार लोगो को शिविरों में पलायन कराया गया है। बता दें कि चेन्नई में भी भारी बारिश से 100 से अधिक लोगो की जानें गई थी। बारिश के मद्देनजर दक्षिण रेलवे ने 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।