हैदराबाद: शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक (RSS) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एवं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के विद्यार्थियों के बीच हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में झड़प हो गई। इस मामले में कुछ छात्र गंभीर तौर पर चोटिल हो गए। विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर दोनों गुटों में झड़प हुई है।
वही इस घटना के बाद ABVP ने एसएफआई के छात्रों पर अपने समूह के कुछ आदिवासी छात्र सदस्यों के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया। रिपोर्ट के अनुसार, ABVP ने आरोप लगाया है कि एसएफआई कैडर ने उन पर हमला करने के लिए धारदार वस्तुओं का उपयोग किया। कुछ तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे है जिसमे कॉलेज परिसर में टूटे हुए शीशे एवं क्षतिग्रस्त दरवाजे और एक चोटिल व्यक्ति को व्हीलचेयर पर चिकित्सालय ले जाते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में इस वर्ष छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं।
ABVP के राष्ट्रीय सचिव हरिकृष्ण नागोथु ने भी घटना की फोटोज एवं एसएफआई समूह द्वारा कथित हिंसा की घटना की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, “SFI हिंसा की राजनीति हैदराबाद यूनिवर्सिटी में फैल गई है। आदिवासी छात्रों एवं ABVP कार्यकर्ताओं को तेज चाकुओं से निशाना बनाया तथा उन पर हमला किया। नफरत के इन गुंडों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए एवं न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।'' इस बीच SFI की तेलंगाना इकाई ने आरोप लगाया कि ABVP द्वारा एसएफआई-एएसए-डीएसयू गठबंधन के पोस्टर फाड़े जाने के पश्चात् झड़प हुई। उन्होंने कहा, “ABVP के गुंडों ने एचसीयू के SFI कामरेडों पर हमला किया। ABVP के गुंडों ने SFI-ASA-DSU गठबंधन के पोस्टर फाड़े। जब पकड़े गए तथा पूछताछ की गई तो उन्होंने एचसीयू के कैडरों को कमरे में घुसकर पीटना आरम्भ कर दिया।''
उड़ीसा में हुआ खतरनाक हादसा, 7 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत
बॉयफ्रेंड को लेकर आपस में लड़ पड़े लड़कियों के दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे, Video हुआ वायरल