महाराष्ट्र: बाबा राम रहीम के बाद अब खुद को देवी कहने वाली राधे मां, कोर्ट के शिकंजे में फस गई है. पंजाब और हरियाणा की हाई कोर्ट ने राधे मां के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दे दिए है. कोर्ट ने यह फैसला वीएचपी के नेता सुरिंदर मित्तल की याचिका के आधार पर दिया है.
मित्तल ने अपनी याचिका में कहाँ है कि राधे मां उन्हें लगातार धमकियां दे रही है कि वह उनके खिलाफ कुछ भी न बोलें. मित्तल का कहना है कि, उसने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी कि, राधे मां जागरण में खुद को मां दुर्गा का अवतार कहकर त्रिशूल धारण कर बैठती हैं. इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
मित्तल ने अपनी याचिका में यह भी कहा कि उनके साथ कई लोगों ने राधे मां का विरोध किया था और जागरण नहीं होने दिया था. जिसके बाद राधे मां की तरफ से पहले तो फोन कर रुपयों का ऑफर दिया गया. ऑफर स्वीकार न करने पर उन्हें धमकियां मिलने लगी कि वे उनके मामले में दखल ना दें. बता दे आपको मित्तल और राधे मां का एक टेप दो साल पहले सामने आया था, जिसमें राधे मां रात तीन बजे फोन पर उनसे फ्लर्ट कर रही थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाऐंगे बहादुर शाह जफर की दरगाह पर
ऑस्ट्रेलिया में प्रेग्नेेंट महिला को भारतीय ने मारी कार से टक्कर, 2 साल की जेल
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों ने ठुकराया योगी सरकार का प्रस्ताव