नई दिल्ली: इस साल से पुलिस हेडक्वार्टर बिल्डिंग यानी सरदार पटेल भवन की छत पर हेलिकॉप्टर लैंडिंग की कवायद चल रही है। भवन निर्माण विभाग ने मंत्रिमंडल सचिवालय को पत्र भेजकर हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इजाजत लेने का आग्रह किया है। पटना में लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से 53504 वर्ग मीटर में पुलिस हेडक्वार्टर बिल्डिंग तैयार की गई है।
इस 7 मंजिला ईमारत का निर्माण हाईटेक तरीके से किया गया है। यहां से किसी भी तरह की आपदा और माहौल में विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने की व्यवस्था है। बिल्डिंग दस दिन के पावर बैकअप से लैस है। इसके साथ ही बिल्डिंग पूरी तरह से भूकंपरोधी है और 9 रिक्टर स्केल तक के भूकंप के झटकों को भी आसानी से झेलने की ताकत रखती है। बिल्डिंग की छत पर हेलीपैड के साथ ही आधुनिक कमांड सेंटर भी बनाया गया है। अब बिल्डिंग की छत से टेक ऑफ और लैंडिंग करवाने की तैयारी की जा रही है।
बिल्डिंग में राज्य के सभी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के बैठने का प्रबंध है। यहां से पूरे राज्य की विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग का इंतज़ाम किया गया है। इसके अलावा यहां ऑफिस जोन, डॉरमेंट्री, डाइनिंग हॉल, मुख्यमंत्री और गृह सचिव का कक्ष भी है।
शी जिनपिंग से पंगा लेना पड़ा महंगा, 2 माह से 'लापता' हैं अलीबाबा के जैक मा
''कृषि कानून से हमारा कोई लेना-देना नहीं...'' कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद कोर्ट पहुंचा रिलायंस
एफपीआई दिसंबर में भारतीय इक्विटी में रु 62,016-करोड़ का होगा इस्तेमाल