नई दिल्ली: डब्ल्युडब्ल्यूई के सबसे प्रमुख आयोजनों में से एक 'हैल इन अ सेल' कल से शुरू होने वाला है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस इस इवेंट का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो चुका है, डब्ल्यूडब्ल्यूई में रेसलर्स का घमासान कल रविवार शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा. इस भव्य टूर्नामेंट में डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स के बीच आठ मुक़ाबले खेले जाएंगे.
डेविस कप में भारत की दोहरी हार, सर्बियन खिलाड़ी ने रामनाथन और प्रजनेश को पछाड़ा
इवेंट 'हैल इन ए सेल' के लिए दो मैच निर्धारित किए गए हैं, हालांकि मुख्य आयोजन में संभवतः इसके विजेता के लिए केवल एक ही मुक़ाबला होगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इस महा इवेंट में किन-किन सुपरस्टार्स के बीच कौनसा मुक़ाबला होगा.
जम्मू कश्मीर में शुरू होगी मार्शल आर्ट चैंपियनशिप, 1500 खिलाडी लेंगे हिस्सा
स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियनशिप: न्यू डे (सी) वर्सेज रुसेव डे (किकऑफ शो)
जेफ्फ हार्डी वर्सेज रैंडी ओर्टोंन (हैल इन अ सेल मैच)
डेनियल ब्रयान और ब्राइ बेला वर्सेज द मिज़ एंड मरीज़
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप: डोल्फ ज़िग्गलर और ड्रियू (c) वर्सेज सेथ रोल्लिंस और डीन एम्ब्रोज़
रॉ विमेंस चैंपियनशिप: रोंडा रूसी (c) वर्सेज अलेक्सा ब्लिस
स्मैक डाउन विमेंस चैंपियनशिप: शेर्लोट फ्लेयर (c) वर्सेज बेखय लिंच
डब्ल्युडब्ल्यूई चैंपियनशिप: एजे स्टाइल्स (c) वर्सेज सामोआ जो
यूनिवर्सल चैंपियनशिप: रोमन रेन्स (c) वर्सेज ब्राउन स्ट्रोमन (हैल इन अ सेल मैच)
तो हो जाइये तैयार अपने मनपसंद डब्ल्युडब्ल्यूई सुपरस्टार का मुक़ाबला देखने के लिए.
खबरें और भी:-
एशिया कप 2018: श्रीलंका के खिलाफ पहले मुक़ाबले में बांग्लादेश ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाज़ी
एशिया कप 2018: रोहित शर्मा ने कहा, पाकिस्तान से टक्कर के लिए तैयार भारत
गौतम गंभीर को साड़ी पहने और बिंदी लगाए देख चौंक गए लोग, निकली हैरान करने वाली वजह