इंटरनेट की दुनिया मे अपनी जगह बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हेलो' ने कहा है कि पिछले दस महीने में उसने दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को देखते हुये अपने मंच से 1.6 लाख लोगों के खातों और 50 लाख पोस्ट को हटाया है. चीन की बाइटडांस द्वारा संचालित इस प्लेअफार्म ने पिछले साल जून में भारत में अपनी सेवाएं शुरू की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कंपनी टिकटॉक को भी संचालित करने का काम करती है.
Filpkart सेल :लैपटॉप से DSLR तक मिला रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्दी करें
श्यामांग बरुआ जो हेलो के कंटेट ऑपरेशन के प्रमुख है ने अपने बयान मे कहा, कि 'हमने पिछले साल जून में हेलो की शुरुआत की थी. हमारा लक्ष्य उपयोक्ताओं को भारतीय भाषाओं का मंच उपलब्ध कराना है. यह भारत पर केंद्रित ऐप है और इसे ना सिर्फ भारत ने बल्कि अमेरिका, मलेशिया, नेपाल और अन्य देशों में रह रहे भारतीय समुदाय ने अपनाया है.'
इस हेलमेट में लगा है कार की तरह वाइपर, बारिश में दिखेगा साफ-साफ़
हेलो के मंच पर कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में चार करोड़ उपयोक्ता हैं और यह 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. बरुआ ने कहा, 'उपयोक्ताओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है. पिछले 10 महीनों में हमने 1.6 लाख खातों और 50 लाख पोस्ट को मंच के दिशा-निर्देशों के खिलाफ पाते हुए हटा दिया.' ऐसा माना जा सकता है कि कंपनी का यह कदम तो अच्छा है लेकिन फिर भी वास्तव मे इस निर्णय से नुकसान ही हुआ है.
फेसबुक को लेकर एक रिपोर्ट आई सामने, 50 साल में होंगे कई अकाउंट Dead
गूगल ने भारतीय वैज्ञानिकों को दिए 50 हजार डॉलर समेत कई पुरस्कार, जानिए कारण