श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में पुलिस ने तूफान और बाढ़ की संभावना के कारण सभी जिलो में 24 घंटे इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए है. ख़राब मौसम को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. बता दे कि भारी बारिश के कारण घाटी की अधिकतर झीलों, नदी और जालो में जलस्तर बढ़ गया है.
फ्लोड कण्ट्रोल डिपार्टमेंट ने झीलों और नदियों के जलस्तर की निगरानी के लिए गुरुवार को अपने सभी सहकर्मियों को चौबीसों घंटे अपने स्थानों पर तैनात रहने का निर्देश दिया है. शहर में 3 दिनों से भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है. श्रीनगर सहित पूरी घाटी में अप्रैल में बर्फ़बारी और बारिश बहुत कम होती है. किन्तु इस बार श्रीनगर में 10 वर्ष से भी अधिक समय बाद इस महीने में बर्फबारी हुई है. लैंडस्लाइड और बर्फ़बारी के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे नेशनल हाइवे गुरुवार को बंद रहा.
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, श्रीनगरवासी की रोजमर्रा की जिंदगी में बारिश और बर्फ़बारी से असर हुआ. बतौर सावधानी श्रीनगर और घाटी के स्कुलो को रविवार तक के बंद कर दिया गया है. संभावना है कि कश्मीर के ऊंचाई वाली जगहों पर मीडियम से भारी बारिश होने की सूचना है.
ये भी पढ़े
पाक की जर्सी पहनकर, पाक का राष्ट्रगान गाने वाले कश्मीरी क्रिकेटर हिरासत में
2 महीने से कोमा में रहे सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता को एम्स ने किया डिस्चार्ज
MIG-29 उड़ा कर देश की यंगेस्ट वुमन पायलट बनेगी कश्मीर की आयशा!