मथुरा : मथुरा में लगातार बाद रहे अपराधों को लेकर वहां की सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को कहा कि भगवान कृष्ण की इस नगरी में कृष्ण से भी ज्यादा कंस पैदा हो गए हैं. बता दे कि हेमा मालिनी बुधवार को 15 मई को सर्राफा बाजार में हुई दो व्यापारियों की हत्या और लाखों-करोड़ों के ज़ेवरात की लूट के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंची थी. उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
हेमा मालिनी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर यहां के व्यापारियों को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मांग करेंगी. हेमा मालिनी ने कहा कि, मैं यह सोच कर यहाँ आई थी कि मथुरा भगवान कृष्ण की नगरी है. यहां कण-कण में कृष्ण का वास है, लेकिन अब भगवान कृष्ण की इस नगरी में कृष्ण से भी ज्यादा कंस पैदा हो गए हैं.
हेमा मालिनी ने कहा कि मैं सांसद होने के नाते नहीं बल्कि औरत होने के नाते भी इस घटना से बेहद दुखी हूं. दोनों व्यापारियों की पत्नी, छोटे-छोटे बच्चे, परिवार वाले आदि सभी दुखी हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व शहर के बीचोबीच हुई लूट के बाद दो व्यापारियों की हत्या मामला काफी चर्चित रहा था.
मोदी अपनी परेशानी की आड़ में दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे है - शत्रुघ्न सिन्हा
केजरीवाल ने किया सेना को सलाम, तो लोगों ने पूछा- सबूत नहीं चाहिए
अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, नाराज सोनू निगम ने डीलिट किया अपना अकाउंट