Mar 08 2016 08:07 AM
मथुरा: ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरुर हो सकती हैं किन्तु ये बिलकुल सत्य है हेमा मालिनी नें एक नैनो कार खरीदी हैं. अभनेत्री तथा राजनेता हेमा मालिनी जो भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से संसद भी हैं उन्होंने अपनें राजनितिक कार्यों के लिए एक नैनो कार खरीदी है.
हमेशा लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाली हेमा मालिनी नें ट्विटर के द्वारा ये सन्देश दिया की उन्होंने ये नैनो कार वृन्दावन में अपने राजनैतिक कार्यो को पूरा करने के लिए खरीदी हैं. तथा इस गाड़ी को खुद हेमा मालिनी चलाएंगी. इसी के साथ हेमा मालिनी नें अपनी नैनो गाड़ी जो बैंगनी रंग की हैं उसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED