शिवपुरी : जिले में एक मुर्गे द्वारा बच्ची को काट लेने के मामले ने जोरदार तूल पकड़ लिया है। दरअसल पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो मुर्गे सहित मालिक को भी तलब किया गया। बाद में मामला आपसी समझौते से निपट गया।
ये होटल बना है खास बेरोजगारों के लिए, जानिए कैसे
ऐसा हुआ पूरा मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है, जब फिजिकल थाना क्षेत्र में बच्ची को खेलते समय मुर्गे ने काट लिया। इस घटना की जैसे ही जानकारी बच्ची के परिजनों को हुई वे बेटी को लेकर थाने पहुंच गए। थाने में मौजूद पुलिस कर्मी ने मुर्गा मालिक को बुलाया। मालिक मुर्गे को लेकर थाने पहुंचा।थाने में मौजूद लोगों का कहना है कि मुर्गे को थाने लाए जाने की सूचना पर मालिक की पत्नी भी रोते बिलखते थाने पहुंची और मुर्गे को वापस देने की मांग की और कहा कि, अगर सजा देना भी है तो मुर्गे को नहीं उसे दी जाए।
इस 400 साल पुरानी झील ने अचानक ले ली हजारों लोगों की जान
जानकारी के लिए बता दें मालिक द्वारा भरोसा दिलाया कि अब उसका मुर्गा सड़क पर नहीं घूमेगा। थाने में तैनात एक अधिकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। मालिक को उसका मुर्गा सौंप दिया गया है।
यहां कम उम्र में बच्चे ही पैदा कर रहे हैं बच्चे, वजह चौंका देगी आपको
कॉकरोच के प्यार में पागल हुआ लड़का, पहले उसके साथ किया SEX और फिर...