हर लड़की की चाहत होती है कि वो खूबसूरत दिखे. इसके लिए वो कई तरह के टैटू बनवाना भी पसंद करती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे है जहां लड़कियों को सुन्दर बनाने के नाम पर उनके साथ बेरहमी की जाती है. जी हां, ये परंपरा कही और नहीं बल्कि हमारे पडोसी मुल्क चीन में मनाई जाती है.
यहां महिलाओं को खूबसूरत बनाने के लिए फुट बाइंडिंग नाम की अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इस अनूठी परंपरा के लिए कहा जाता है कि ये अपनेआप में काफी कठिन और दर्दनाक होती है. इसमें कई बार लड़कियों की सेहत पर ख़ासा बुरा असर पड़ता है. हालांकि आज के बदलते और आधुनिक समाज लगभग समाप्त होने के कगार पर है के अभी भी कुछ पुराने गांव है जहां इस परंपरा को निभाया जाता है.
इस खतरनाक परंपरा को निभाने के दौरान लड़कियों के पेअर बाँध दिए जाते है ऐसा करने के पीछे मान्यता है कि, इससे वह ज्यादा नहीं बढ़ पाती. इसके पीछे भी एक ख़ास वजह है. चीन में छोटे पैर की लड़कियों को सुन्दर समझा जाता है. इस परंपरा को उन्होंने फुट बाइंडिंग का नाम दिया है.बताया जाता है कि, ये प्रथा बीसवीं शताब्दी तक काफी प्रचलित रही थी. इसके तहत घर की बड़ी महिलाएं 6 साल से छोटी उम्र की बच्ची की फुट बाइंडिंग करती है. कई बार ऐसा लंबे समय तक होने के कारण कई औरतों के पैरों में जख्म हो गए और वे अपंगता का शिकार बन गईं.
यहाँ आत्माओं को शांति देने के लिए उठाया जाता है खौफनाक कदम
आखिर क्यों शादी के बाद लड़कियों को छोड़ना पड़ जाता है अपने बाबुल का घर