HP 245 G5
HP 245 G5 नोटबुक इस लो प्राइस सेगमेंट का सबसे बेस्ट लैपटॉप कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. इसमें AMD A6 क्वाडकोर 7310 प्रोसेसर, 2.0गीगाहर्टज रेडऑनटीम R4 ग्राफिक्स के साथ है. 4जीबी रैम और 500जीबी की ईसाटा हार्ड डिस्क साथ है. 14इंच का फुल HD LEDडिस्प्ले, जिसका माप34.54 x 24.15 x 2.39 सेमी है. इसकी कीमत 19 हजार 539 रूपए है.
इसमें 2USB 2.0पोर्ट, 1USB 3.0 पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट और 3.5मिमी हेडफोन जैक, ईथरनेट पोर्ट और एक VGA पोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट-इन वाई-फाई(802.11 b/ g/ n), ब्लूटूथ 4.0 और साथ ही 4सैल 41WH लि-इयोन बैटरी है.
लेनोवो B41-35
आप लेनोवो का B41-35 ले सकते हैं. लेनोवो अपने ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में अपनी अलग पहचान बना चुका है. इस लैपटॉप में 14इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल्स है. इसमें AMD A6 क्वाडकोर 7310 प्रोसेसर, 500जीबी हार्ड डिस्क और 4जीबी DDR3 रैम है.
कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई(802.11 b/ g/ n) ब्लूटूथ और वेबकैम की सुविधा दी गई है. इसका कुल माप 47 x 32.2 x 8 सेमी है. इसमें 2USB 3.0 पोर्टस, 1 USB 2.0पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक VGA पोर्ट और 4इन1 कार्ड रीडर है. इसकी कीमत 19हजार 990 रूपए है.
मोटोरोला का यह नया मोबाइल आया सामने
लेनोवो K8 नोट के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.0 अपडेट