पश्चिमी देशो की बात की जाए तो वहां के लोगो की ज़िन्दगी कैसी होती है, यह कोई नहीं जानता। अगर इसे जानने की कोशिश की जाए तो रोमानिया के सुदूर गाँवों में अब भी मोबाइल नहीं पंहुचा है। फोटोग्राफर एलेक्स रोबसियस ने यूरोप के कई सुदूर इलाको की यात्रा की और वहां की तस्वीरे लेकर आए है।
रोमानिया के गाँवों में बेस लोगो के पास सेल्फी लेने जैसी कोई चीज़ नहीं है। और ये लोग अपने जीवन की परम्पराओ को जीवित रखने में संघर्षरत है। यहां अबतक इन्टरनेट की क्रांति नहीं पहुची है। लोगो के पास न मोबाइल है न कंप्यूटर। और अगर लोगो से पूछा जाए की उन्हें इन्टरनेट चाहिए तो वो ना करते है क्योंकि वो अब भी पुरानी तकनीको में ही रहना चाहते है।
आपने देखी है कभी इतनी खूबसूरत इमारते
होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....
Omg :15 साल की लड़की ने 25 लड़कों के साथ किया सेक्स