राजस्थान में मेंहदीपुर में एक ऐसा मंदिर है जहा जाने से भूत बाधा से मुक्ति मिल जाती है. यह मंदिर है बालाजी का .इस मंदिर में हनुमान जी की पूजा की जाती है. यह श्री हनुमान का बहुत जाग्रत स्थान माना जाता है. लोगों का विश्वास है कि इस मंदिर में विराजित श्री बालाजी अपनी दैवीय शक्ति से बुरी आत्माओं से छुटकारा दिलाते हैं. मंदिर में हजारों भूत-पिशाच से त्रस्त लोग रोज दर्शन और प्रार्थना के लिए यहां आते हैं, जिन्हें स्थानीय लोग संकटवाला कहते हैं. भूतबाधा से पीड़ित के लिए यह मंदिर अपने ही घर के समान हो जाता है और श्री बालाजी ही उसकी अंतिम उम्मीद होते हैं.
यहां कई लोगों को जंजीर से बंधा और उलटे लटके देखा जा सकता है. यह मंदिर और इससे जुड़े चमत्कार देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. शाम के समय जब बालाजी की आरती होती है तो भूत-प्रेत से पीड़ित लोगों को जुझते देखा जाता है और आरती के बाद लोग मंदिर के गर्भ गृह में जाते हैं. वहां के पुरोहित कुछ उपाय करते हैं और कहा जाता है इसके बाद पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है.
किसी भी कार्य की सफलता के लिये करे पंचदेवों की पूजा