अगर फोन खरीदने का है विचार तो, इस प्रकार करें वैलिडिटी चेक

अगर फोन खरीदने का है विचार तो, इस प्रकार करें वैलिडिटी चेक
Share:

अगर आप फोन खरीदना चाहते है तो उसकी वैलिडिटी (वैधता) चेक कर सकते हैं. नया या पुराना दोनों तरह के फोन खरीदने के मामले में वैलिडिटी चेक करना बेहद अहम है, क्योंकि इससे आपको यह पता लग जाता है कि आप सही फोन खरीद रहे हैं. ध्यान रखें अगर मोबाइल वैलिडिटी का स्टेटस ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या ऑलरेडी इन यूज दिखाए तो ऐसा फोन न खरीदें. आप Know Your Mobile (KYM) के जरिए फोन खरीदने से पहले उसकी वैलिडिटी जांच सकते हैं. किसी भी फोन की वैलिडिटी जांचने के लिए आपको IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) की जरूरत होती है. IMEI 15 अंकों का नंबर होता है.IMEI नंबर मोबाइल के पैकिंग बॉक्स पर लिखा होता है. इसके अलावा, यह मोबाइल बिल में भी लिखा होता है. अगर आप पुराना फोन खरीद रहे हैं या अपने मौजूदा फोन की वैलिडिटी जानना चाहते हैं तो आपको अपने फोन से *#06# डॉयल करना होगा. जैसे ही आप मोबाइल से यह नंबर डॉयल करेंगे तो फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर आ जाएगा. आप 3 तरीके से Know Your Mobile (KYM) के जरिए अपने मोबाइल की वैलिडिटी जान सकते हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Lenovo K10 Plus में होगा वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन, इस दिन होगा लॉन्च

SMS के जरिए : अगर आप SMS के जरिए वैलिडिटी जानना चाहते हो तो आपको अपने फोन से KYM <15 अंक का IMEI नंबर> टाइप करना होगा. फिर इस मेसेज को 14422 पर भेजना होगा. इसके बाद आपको मोबाइल की वैलिडिटी से जुड़ा मेसेज मिलेगा.

Airtel Digital TV ने खेला बड़ा दाव, इस कंपनी के यूजर्स को मिलेगी 6 महीने की फ्री सर्विस

KYM ऐप की मदद से : आप KYM ऐप के जरिए भी अपने मोबाइल फोन की वैलिडिटी जान सकते हैं. KYM ऐप ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर्स के लिए ऐप स्टोर में उपलब्ध है.

आज भारत में Vivo V17 Pro होगा लॉन्च, जानिए अन्य खासियत

Web पोर्टल के जरिए : आप वेब पोर्टल (www.ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp) के जरिए भी अपने मोबाइल की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं. इस वेबसाइट में सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें तो आपके फोन पर OTP आएगा. वेबसाइट पर OTP डालने के बाद आपको IMEI नंबर डालना होगा और ऐसा करके आप अपने फोन की वैलिडिटी चेक कर पाएंगे.

अगर आप लेते है Tata Sky का लम्बी अवधि वाला ब्रॉडबैंड प्लान तो, मिलेगा 2,878 रु का डिस्काउंट

Samsung Galaxy A70s : इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानिए अन्य फीचर्स

PUBG Mobile को टक्कर देने के लिए आ रहा ये शानदार गेम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -