देश की की जानीमानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस साल मई या जून माह में अपनी नई बाइक HX250R को बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालाकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन एक्सपर्ट के मुताबित इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। आइए जाने इसकी खासियत,
खासियत-
1.यह बाइक दमदार और पॉवरफुल इंजन के साथ कदम रखेगी।
2.इस बाइक में 249cc का इंजन लगा हुआ मिलेगा।
3.जो कि 31 बीएचपी की पॉवर के साथ 26 न्यूटन मीटर का टार्क भी जनरेट करता है।
4.रफ्तार के मामले में यह बाइक बहुत तेज दौड़ती है। 0 से 100 किलोमीटर की गति पकडऩे में महज 8 सेकेंड का समय लेती है।
5.इस बाइक की टॉप स्पीड 150 km/h की है। इसका वजन 139 किलोग्राम है।
6.ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में 300mm का रियर और 220mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
7.कंपनी इस बाइक को एंटी ब्रेकिंग-लॉक सिस्टम (ABS) तकनीक के साथ पेश कर सकती है।
8.यह बाइक मार्केट में CBR250R,KTM RC200,Bajaj Pulsar 200SS और Hyosung GD250R जैसी पॉवरफुल बाइक्स को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी।
बीएमडब्ल्यू ने अपनी सुपरबाइक HP4 से उठाया पर्दा
नई फोर्ड फिगो एस और एस्पायर एस हुई लॉन्च, जानें कीमत