Two Wheeler मैन्युफैक्चरर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री फरवरी 2022 में 29 फीसद से घटकर 3,12,621 यूनिट रही। होंडा मोटरसाइकल ने बयान में बोला है कि उसने फरवरी 2021 में कुल 4,42,696 व्हीकल को बेचा है। कंपनी की घरेलू बिक्री भी बीते माह 31 फीसद घटकर 2,85,677 यूनिट रही, जो इससे पिछले वर्ष के इसी माह में 4,11,622 यूनिट थी। वही होंडा मोटरसाइकल ने फरवरी 2022 के बीच 26,944 यूनिट का एक्सपोर्ट कर दिया है।
जिसके साथ साथ हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री फरवरी 2022 में 29 फीसद घटकर 3,58,254 यूनिट रही। हीरो मोटोकॉर्प ने बोला है कि कंपनी ने 2021 में इसी माह में 5,05,467 यूनिट को बेच दिया है। कंपनी की घरेलू बिक्री भी फरवरी 2022 के दौरान 31.57 फीसद घटकर 3,31,462 यूनिट रही, जो फरवरी 2021 में 4,84,433 यूनिट थी।
इसके साथ साथ हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले माह 3,38,454 मोटरसाइकल बेचीं जबकि इससे 2021 के इसी माह में कंपनी ने 4,63,723 यूनिट भी बेच दिया था। कंपनी के स्कूटर की बिक्री भी फरवरी 2022 में घटकर 19,800 यूनिट पर बेचीं जा चुकी है। एक वर्ष पहले इसी महीने में कंपनी ने 41,744 स्कूटर बेचे थे। कंपनी का एक्सपोर्ट हालांकि पिछले महीने बढ़कर 26,792 इकाई पर पहुंच गया, जो फरवरी 2021 में 21,034 यूनिट रहा है।
सबसे कम दाम में मिल रही सनरूफ वाली ये कारें