पुणे : स्टार फुटबॉलर आदिल खान और इयान ह्यूम द्वारा दोनों हाफ में किए गए एक-एक गोल की मदद से एफसी पुणे सिटी ने शनिवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 2-1 से हरा दिया। पुणे ने इस तरह जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन का समापन किया।
हीरो इंडियन सुपर लीग : आज एटीके से होगी दिल्ली डायनामोज की रोमांचक भिड़ंत
ऐसे रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे के लिए आदिल खान ने 18वें तथा इयान ह्यूम ने 84वें मिनट में गोल किए। मुम्बई का एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में लुसियान गोइयान ने पेनाल्टी पर किया। वही पुणे की 18 मैचों में यह छठी जीत है। उसने इस जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर छठा स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, मुम्बई की 18 मैचों में यह छठी हार है। मुम्बई की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
वीके विस्मया ने इंडियन ग्रां प्री के तीसरे चरण में हासिल किया गोल्ड मेडल
अब भी इस स्थान पर काबिज मुंबई
जानकारी के लिए बता दें सेमीफाइनल में उसका सामना एफसी गोवा से होना है। इस हार के बावजूद मुम्बई की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। पहला हाफ मेजबान टीम के पक्ष में 1-0 से समाप्त हुआ। उसके लिए यह गोल आदिल ने सीजर कट पर गोल किया। इसके बाद दोनों टीमों ने खूब प्रयास किए लेकिन मुम्बई न तो बराबरी कर पाई और ना ही पुणे अपनी बढ़त को मजबूत कर पाई।
कुंबले के हाथों आईसीसी की कमान, फिर अध्यक्ष नियुक्त
BAN vs NZ : बोल्ट के आगे ढेर हुआ बांग्लादेश, चौथे दिन मिली न्यूजीलैंड को जीत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : जीत के साथ ही इन टीमों ने किया अलगे दौर के मुकाबलों में प्रवेश