तीन शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए फीचर

तीन शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए फीचर
Share:

तीन हाईब्रिड साइकिल्स लेकर आपके लिए हम आज आए हैं. अगर आसान भाषा में हाईब्रिड साइकिल का  मतलब समझें, तो एक ऐसी साइकिल जो बिजली और पैडल दोनों से चलती है. यानी आप इन साइकिल्स को साधारण साइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप पैडल चलाना नहीं चाहते हैं, तो आप इसके मोटर का इस्तेमाल करके इसे इलेक्ट्रिक साइकिल बना सकते हैं. वहीं, बैटरी खत्म होने पर आप इसे साधारण साइकिल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इन साइकिल में आपको कई मोड्स मिलते हैं, जरुरत के मुताबिक जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है.इन तीनो साइकिलो के बारे मे आगे विस्तार से समझते है.

Hero MotoCorp के वाहनों की कीमत में आया उछाल, जानिए नई ​कीमत

Hero Lectro EZephyr : कीमत 26,999 रुपये है.सिंगल चार्ज पर यह साइकिल 35 किलोमीटर का रेंज देती है.इसमें 36V/250W की बैटरी दी गई है.यह साइकिल 3.4 घंटे में फुल चार्ज होती है.इसमें 7-स्पीड गियर दिए गए हैं.साइकिल के Walk Mode को एक्टिव करने पर यह 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.

Gugu Energy ने लॉन्च की शानदार मोटरसाइकिल, माइलेज है 300 km

Go Zero Mobility Mile : इसकी कीमत 29,999 रुपये है. सिंगल चार्ज पर यह साइकिल 45 किलोमीटर का रेंज देती है.पावर के लिए इसमें 300Wh की लिथियम बैटरी दी गई है.इसे फुल चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है.

Honda CBR 250RR का वीडियो आया सामने, ये होंगे फीचर

Go Zero Mobility One  : 32,999 रुपये कीमत है.सिंगल चार्ज पर यह 60 किलोमीटर का रेंज देती है.पावर के लिए इसमें 400Wh की लिथियम बैटरी दी गई है.फुल चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है, Go Zero One में थ्रॉटल, वॉक मोड, पैडल असिस्ट, क्रूज मोड और मैनुअल पैडल जैसे मल्टी मोड्स दिए गए हैं. इसमें LCD डिस्प्ले, पैडल असिस्ट सेंसर, इंटीग्रेटेड कंट्रोलर, थ्रॉटल, वाटरप्रुफ कनेक्टर्स, डिस्क ब्रेक, 250 वाट टॉर्क मोटर दिया गया है.

Bajaj Pulsar NS160 ABS की पहली झलक ने राइडर को किया दिवाना, इस दिन होगी लॉन्च

Hero MotoCorp फ्री में कर रही बाइक सर्विस, ये होगा ऑफर

Ducati Scrambler 2019 लॉन्च डेट् आई सामने, जानिए कीमत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -