वित्त साल खत्म होने के बाद हर साल किसी ना किसी मोटर कंपनी को साल के भारतीय बहुराष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया जाता हैं। इस साल का यह पुरुस्कार हीरो मोटोकॉर्प को दिया गया हैं। हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री पवन मुंजाल को प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) ने आज सम्मानित किया।
क्या कहा मुंजाल ने-
•हीरो की वृद्धि 35 हो गई है जो एशिया, अफ्रीका और मध्य और दक्षिण अमेरिका में 2011में शुरू हुई हैं।
•पुरस्कार के रूप में हीरो मोटोकॉर्प ब्राजील, लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों के संभावित लाभदायक बाजारों में प्रवेश करने के लिए तैयार है।
•ब्रांड हीरो का विस्तार एशिया, अफ्रीका और मध्य और दक्षिण अमेरिका जैसे 35 देशों में फैला हुआ है।
•साल 2011 से शुरू हुई इस यात्रा ने कम समय में ही अपना काफी विस्तार किया।
•हमने इस साल जनवरी में हमारे अंतरराष्ट्रीय पदचिह्न के लिए लैटिन अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा दोपहिया बाजार खड़ा किया जबकि अर्जेंटीना में हमने नए ग्लैमर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया।
•पुरस्कार प्राप्त करने वाले हीरो मोटोकॉर्प को वित्त वर्ष 17 में 6.6 मिलियन से अधिक दोपहिया वाहन बेच लिए हैं।
ओकीनावा भारत में करेगी 350 करोड़ रुपए का निवेश, जाने क्यों?
भारत में वर्ष के अंत तक लॉन्च होगी ऑटोमेटिक रेडी गो
फॉक्सवेगन नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जानिये कब होगी लांच
डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वर्जन जल्द बाजार में देगा दस्तक,जाने फीचर्स