HERO मोटरकॉर्प ने जारी की अब तक की सबसे हाई सेल बाइक की लिस्ट

HERO मोटरकॉर्प ने जारी की अब तक की सबसे हाई सेल बाइक की लिस्ट
Share:

वर्ष 2022 के नवंबर माह के लिए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने टू व्हीलर्स के सेल की रिपोर्ट जारी की जा चुकी है. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने लोगों ने दोपहिया वाहनों की जमकर खरीदारी भी कर चुके है. 

फाडा से मिली डिटेल्स के मुताबिक नवंबर 2022 दोपहिया वाहनों की कुल 18 लाख 47 हजार 708 यूनिट्स की सेल भी की जा चुकी है. यह आंकड़ा अक्टूबर माह में त्योहारी सीजन होने के बावजूद भी कुल 15 लाख 77 हजार 294 यूनिट्स का था. साल दर साल के आधार पर बात करें तो 2021 में इसी माह के दौरान कुल 14 लाख 94 हजार 797 यूनिट्स की बिक्री हुई है. 

हीरो मोटोकॉर्प रही नंबर वन: आंकड़ों के मुताबिक बीते माह हीरो मोटोकॉर्प ने 636064 यूनिट्स की सबसे अधिक बिक्री के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया. जिसके उपरांत होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर बीते माह 462163 यूनिट्स की सेल करके दुसरे स्थान पर रही है. तीसरे नंबर पर TVS मोटर रही, जिसने इस दौरान कुल 270551 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री भी की है.  

बजाज रही चौथे स्थान पर: सबसे अधिक टू व्हीलर की बिक्री करने के मामले में नवंबर 2022 में 210251 यूनिट्स की बिक्री के साथ बजाज ऑटो चौथे नंबर पर काबिज हो चुकी है. वहीं सुजुकी मोटर साइकिल 72172 यूनिट्स की सेल के साथ 5वें स्थान पर रही, जबकि 69211 यूनिट्स की सेल के साथ रॉयल एनफील्ड को छठवां स्थान हासिल हो चुका है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी हुई खूब बिक्री: पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों के उपरांत इलेक्ट्रिक सेगमेंट के टू व्हीलर्स को भी लोगों ने खूब पसंद भी किया है. नवंबर 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने सबसे अधिक 16306 यूनिट्स की सेल की है. इसके बाद 9059 यूनिट्स के साथ ओकीनावा दूसरे, 9014 यूनिट्स की सेल के साथ हीरो इलेक्ट्रिक तीसरे, 7765 यूनिट्स की सेल के साथ एथर एनर्जी चौथे और 1783 यूनिट्स की सेल के साथ ओकाया 5वें नंबर पर रही.

धूप देखिये और निकल पड़िये, नहीं पड़ेगी आपको पेट्रोल की जरुरत

इस तरह रखें आप भी अपनी बाइक का ध्यान, फिर देखिये उसका कमाल

कार लेने जा रहे है तो थोड़ा कर लें इंतजार, जल्द ही लॉन्च होने जा रही ये कार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -