अमृतसर: 1971 के भारत-पाक युद्ध में अभूतपूर्व शौर्य दिखाने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का आज दुखद निधन हो गया है. उनके साथी रिटायर्ड ले. कर्नल बलवीर सिंह ने उनके बारे में बताते हुए कहा कि ब्रिगेडियर के ह्रदय में तमाम शोहरत पाने के बाद भी मानवता भरी हुई थी, वे हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद करते थे. बलवीर सिंह एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष हैं, वे सेना की 17 पैरा फील्ड रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हुए हैं.
अगली बार शॉपिंग करते वक्त इन तरीकों से करे बड़ी बचत
उन्होंने ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जब वह कसौली कैंटोनमेंट (हिमाचल प्रदेश) में पोस्टेड थे तो ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी से नियमित तौर पर मिलने जाया करते थे. उनके व्यक्तित्व की खास बात यह थी कि वह सदा जमीन, इंसानियत और सेना से जुड़े हुए आदमी थे.
Share market : कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने से शेयर बाजार हुआ मजबूत
पाकिस्तान के साथ युद्ध में राजस्थान की लोंगेवाला पोस्ट पर उनकी बहादुरी के किस्से इंडियन आर्मी में आज भी सुनाए जाते हैं, ये किस्से इतने मशहूर हैं कि इनपर 'बॉर्डर' फिल्म भी बन चुकी है, इस फिल्म में सनी देओल ने ब्रिगेडियर का किरदार निभाया था. फौज के इतिहास में ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं कि बहादुरी दिखाने पर किसी सैन्य अधिकारी को दुनिया में इतनी प्रशंसा और सम्मान मिला हो.
खबरें और भी:-
विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट, 400 अरब डॉलर के नीचे आया
सस्ती इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए 12000 सेटेलाइट लांच करेगी SpaceX
फॉक्सवैगन की 'चीटिंग' से पर्यावरण को नुकसान, अब लगा 100 करोड़ का जुर्माना