भारत में इस महीने लॉन्च हुई ये आकर्षक स्कूटर्स

भारत में इस महीने लॉन्च हुई ये आकर्षक स्कूटर्स
Share:

आज हम आपको Hero और Aprilia की तीन ऐसी स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में पिछले 30 दिनों के भीतर लॉन्च हुई है. इन स्कूटर्स में 2019 Hero Pleasure Plus 110, 2019 Hero Maestro Edge 125 और Aprilia Storm 125 शामिल हैं. इन स्कूटर्स में स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है. इन स्कूटर्स को बच्चों, बड़ो और महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इसके अलावा इनकी कीमतों को कम रखने के लिए भी काम किया गया है. हम आपको इन स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकी, आप अपनी पसंद की स्कूटर को आसानी से खरीद सकते है.

भारतीय ग्राहक इन तीनो स्टाइलिश बाइकों मे से किसे करते है सबसे अधिक पंसद

कंपनी ने पावर के लिए 2019 Hero Pleasure Plus में 110 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है. Hero Pleasure Plus 110 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,300 है, जो 49,300 रुपये तक जाती है.

सरकार वाहन को लेकर करने वाली है इस एक्ट में बड़ा बदलाव

प्राप्त जानकारी के ​अनुसार पावर के लिए 125 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन 2019 Hero Maestro Edge 125 में उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि यही इंजन Hero Destini में भी दिया हुआ है. Maestro Edge 125 का इंजन 8.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है. नई Hero Maestro Edge 125 के Carb वेरिएंट्स के ड्रम ब्रेक वाले मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,500 रुपये है. वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये है. बात करें, इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,700 रुपये FI वेरिएंट की है.

bajaj urbanite राइडिंग के समय हुई स्पॉट, ये हो सकते है संभावित फीचर

Aprilia में पावर के लिए SR 125 जैसा ही सिंगल-सिलिंडर, 3-वाल्व एयर-कूल्ड यूनिट दिया गया है. बता दें कि SR का इंजन 7,250 आरपीएम पर 9.5hp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Aprilia ने अपनी इस Storm 125 की एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी है. Storm 125 की कीमत SR125 के मुकाबले 8,000 कम है. बता दें कि दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,920 रुपये SR125 के लिए कंपनी ने तय की है.

CBR 250R से Honda CB300R कितनी है सस्ती

Aprilia Storm 125 हुई लॉन्च, ये होगी कीमत

Suzuki,Hero के अलावा ये बाइक्स ग्राहको को बना रही दीवाना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -