भारत में Hero Pleasure Plus 110 लॉन्च हो गई है. इसकी डिजाइन में Hero MotoCorp ने थोड़ा बदलाव किया है. इसके अलावा इसमें नए कलर्स और फीचर्स शामिल किए गए हैं. नई Pleasure की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और कंपनी के मुताबिक इसकी डिलिवरी इस महीने की अंत कर शुरू हो जाएगी. इसके हेडलैंप डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसके अलावा इसमें नई टेल लाइट्स के साथ नया डिजिटल डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. यह स्कूटर USB चार्जिंग स्लॉट के साथ भी आता है. आज हम आपको इस स्कूटर से जुड़े कुछ बड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किन स्कूटर्स से है. आगे हम जानने का प्रयास करते है.
Bajaj Avenger Street 160 से Street 220 कितनी है अलग, जानिए तुलना
कंपनी ने पावर के लिए 2019 Hero Pleasure Plus में 110 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है. 2019 Hero Pleasure Plus के दोनों तरफ स्प्रिंग लोडेड शॉक्स दिए गए हैं. स्कूटर की कीमत को कम रखने में इससेबड़ी मदद मिली है.
TVS Radeon है दमदार, मात्र 8999 रु देकर लाएं घर
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेकिंग फीचर्स के बारे मे 2019 Hero Pleasure Plus के लिए बात करे तो इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में भी 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है. इस स्कूटर में Integrated Braking System (IBS-इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) स्टेंडर्ड दिया है. Hero Pleasure Plus 110 का कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से Honda Activa-i और TVS Scooty Zest जैसे स्कूटर्स से भारतीय बाजार में कड़ा मुकाबला होगा.
bajaj की इन दोनों बाइक्स का है आपस में मुकाबला
जल्द मिलेगा शानदार माइलेज, बाजार में पेश हुई फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर