आज हम तीन ऐसी स्कूटर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में मई 2019 में लॉन्च हुई है. इन स्कूटर्स में Hero Pleasure Plus 110, Aprilia Storm 125, Hero Maestro Edge 125 और Honda Activa 5G Limited Edition शामिल हैं. इन स्कूटर्स में स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है. हम आपको इन स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकी, आप अपनी पसंद की स्कूटर को खुद चुन सकें. आइये जानते इन स्कूटर के बारें मे विस्तार से
Bajaj Platina 110 में होगी H-Gear की क्षमता, जानिए कीमत
कंपनी ने पावर के लिए 2019 Hero Pleasure Plus में 110 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है. इसका इंजन 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।Hero Pleasure Plus 110 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,300 है, जो 49,300 रुपये तक जाती है.
इन रंगो मे Yamaha MT-15 आई नज़र, ये होगी अन्य खासियत
प्राप्त जानकारी के अनुसार Aprilia Storm 125 में पावर के लिए 124.5सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 3-वाल्व एयर-कूल्ड यूनिट दिया गया है. इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 9.52bhp की मैक्सिमम पावर और 6250 आरपीएम पर 9.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें CVT ट्रांसमिशन दिया गया है. Aprilia Storm 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये है.
भारत में Bajaj की बिक्री इतने प्रतिशत बढ़ी
अगर बात करें Honda Activa 5G Limited Edition के बारे मे तो, इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पावर के लिए नया 109.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Honda Activa 5G Limited Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,032 रुपये है.
अगर बाइक खरीदने का सोच रहे है तो, ये ब्रांड हो सकते है बेस्ट
HF Deluxe IBS I3S से Bajaj Platina 110 H-Gear कितनी है सस्ती, जानिए तुलना