दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकोर्प जल्द ही अपनी नई बाइक एक्सट्रीम 200s को भारत में उतार सकती है। बता दे कि यह बाइक एक्सट्रीम 150 का ही पॉवरफुल वर्जन है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 95 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। हीरो इस बाइक को इस साल सितम्बर-अक्टूबर तक भारत में लॉन्च कार देगा।
1.इंजन की बात करें तो एक्सट्रीम 200S का इंजन एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर हैं।
2.18.6PS की पॉवर 8500rpm पर और 17.2Nm टार्क 6000 rpm पर देगा।
3.बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे।
4.बाइक एक लीटर में 35 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज दे सकती है।
5.बाइक की टॉप स्पीड 155 kmph हो सकती है
6.एक्सट्रीम 200S अपने मौजूदा 150cc मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा स्पोर्टी नज़र आएगी।
7.बाइक के फ्रंट और रियर टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी।
8.इसमें डायमंड टाइप फ्रेम, रियर मोनोशॉक और LED लाइट्स जैसे अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
9.एक्सट्रीम 200S ABS और स्टैण्डर्ड वर्जन में आ सकती है।
मर्सिडीज अब ग्राहकों को सेल्स के बाद सेवाए देगी
इस कबाड़ बस की कीमत 6.5 लाख रुपये, जाने क्यों
ये है दुनियां की सबसे महंगी डायमंड कार, जानिए कीमत