भारत की सुप्रसिद्ध दो पहियाँ वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अगले वित्त वर्ष तक ग्राहकों के लिए तीन नए स्कूटर मॉडल लाने की योजना बना रही है. जानकारी की माने तो कंपनी के द्वारा खुद को शीर्ष पर बनाये रखने के लिए ऐसा कदम उठाया है. सूत्रों की माने तो कंपनी चौथे तीन महीने में 125 सीसी वाला एक स्कूटर पेश करने वाली है. जबकि वही दो अन्य स्कूटर वित्त वर्ष में 2018-19 में पेश किया जायेगा.
इसके अलावा कंपनी मोटरसाइकिल श्रेणी में अपने उतपाद पोर्टफोलियो के विस्तृत करने पर विचार कर रही है. इस वित्त वर्ष के अंत में 200 सीसी की एक स्पोर्ट्स बाइके पेश करने की योजना है. आपको बता दे अभी तीन मॉडल मैस्ट्रो एज और डूएट (दोनों 110 सीसी) प्लेजर(100 सीसी) उपलब्ध है. आने वाले समय में देखते है कि लोगो को यह स्कूटर कितने पसंद आते है.
क्या आपने हीरो का स्कूटर उपयोग में लिया है, हमे बताये आपको क्या पसंद आया और क्या नहीं?
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?
2 सितम्बर को लांच हो सकती है Commando Mozev editions
अगले माह UM भारत में लांच करेगा नई बाइक
एक है 'नेता' तो दूसरा 'अभिनेता'
जब इस Bike पर नजर आई संजू बाबा की अय्याशी वाली मस्ती