EICMA Motorcycle Show 2017 मे Hero XPulse 200 को सबसे पहले इटली में पेश किया था. भारतीय बाजार में अब यह बाइक लॉन्च के लिए तैयार है. भारत की सबसे बड़ी 2-व्हीलर निर्माता अपनी XPulse 200 एडवेंचर को 1 मई 2019 को लॉन्च करेगी. कंपनी इसके साथ XPulse 200T टूरिंग मोटरसाइकिल को भी लॉन्च करेगी. XPulse 200 देश में लॉन्च होने वाली सबसे किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी. इसमें Xtreme 200R के कई फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसके अलावा पिछले साल Xtreme 200R लॉन्च हुई थी. बाइक के अन्य फीचर और खूबिया इस प्रकार है.
Revolt electric motorcycle जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर
कंपनी ने Hero Xtreme 200R बाइक का इंजन XPulse में इस्तेमाल किया गया है. इसमें पावर के लिए 198 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा. इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 18 bhp की पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा.इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर में ड्यूल-डिस्क ब्रेक सेटअप दिया जाएगा।इसमें फुल-डिजिटल इंट्रूंमेंट पैनल मिलेगा, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन फीचर देगा.रिपोर्ट्स की मानें तो Hero XPulse 200 की एक्स शोरूम कीमत करीब 1 से 1.5 लाख के बीच होगी. भारतीय बाजार में Hero XPulse 200 मई 2019 में लॉन्च हो सकती है.
आख़िरकार भारत में 2019 Triumph Speed Twin हुई प्रदर्शित, जानिए कीमत
प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर के लिए Hero XPulse 200T मे 198सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 2-वॉल्व इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 18 bhp की पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा.XPulse 200T में सिंगल-चैनल ABS, रियर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे.LED लाइट्स, फुल-डिजिटल इंट्रूंमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन फीचर भी मिलेगा. भारतीय बाजार में XPulse 200T मई 2019 में लॉन्च हो सकती है. माना जा रहा है कंपनी ने इसे लेकर अपनी तैयारी कर ली है.
ये 'गली बॉय' रैपर बना फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर
TVS Radeon की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, कीमत है बहुत कम
बर्थडे स्पेशल : सचिन तेंदुलकर के गैराज मे कई लग्जरी कार है शामिल