देश मे बहुत समय से Hero XPulse 200 और XPulse 200T का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार आज खत्म हो गया है. कंपनी ने XPulse 200 को Rs 97,000 की कीमत और XPulse 200T को Rs 1,05,000 (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में लॉन्च किया है. दोनों ही बाइक्स को कंपनी ने सबसे पहले EICMA 2017 में पेश किया था. और फिर इसका प्रोडक्शन वर्जन पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. नई XPulse 200 और टूअरर-फ्रेंडली XPulse 200T को Xtreme 200R की स्पेसिफिकेशन्स साझा की गई हैं, लेकिन कई अतिरिक्त उपकरण भी इसमें शामिल किए गए हैं. बाइक के अन्य फीचर इस प्रकार है.
Yamaha Fascino को मात्र 4444 रु में लाए घर, जानिए ऑफर
कंपनी ने कई कम्पोनेंट्स Xtreme 200R वाले Hero XPulse 200 2019 और XPulse 200T में साझा किए गए हैं. और इसमें ऑफ-रोड और टूअरिंग के लिए कई सारे बदलाव और फीचर्स शामिल किए गए हैं. XPulse 200 के फ्रंट में 21 इंच व्हील के साथ स्पोक्ड व्हील्स और रियर में एक 18-इंच व्हील के साथ डुअल पर्पज टायर दिया गया है. XPulse 200T एक रोड-फ्रेंडली वर्जन है और इसमें एलॉय व्हील्स के साथ रोड बेस्ड टायर्स दिए, पारंपरिक एग्जॉस्ट और एक टॉल विंडस्क्रीन दी गई है. अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर नई Xpulse में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फुल-LED हेडलैंप और एक LED टेललाइट ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी करने के लिए दी गई है.
इन बाइकों मे है कड़ी टक्कर, ये होगी खासियत
प्राप्त जानकारी के अनुसार XPulse 200 और XPulse 200T ही बाइक्स में पावर क्षमता के लिए 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसे 18.4 bhp की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक के फ्रंट में लॉन्ग ट्रेवल टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप सस्पेंशन और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है. डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल ABS सटैंडर्ड को ध्यान मे रखकर ब्रेकिंग के तौर पर दिया गए है.
Harley Davidson के मामले में भारत पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, पढ़े रिपोर्ट
Suzuki Gixxer 250 अगले महीने होगी लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन