हीरो Xtreme 200R को लॉन्च हुई और कामयाब भी. बाइक की मांग अभी भी बनी हुई है कारण है हीरो का नाम और आम आदमी की पहुंच के अंदर की इसकी कीमत. देश की दिग्गज और सबसे बड़ी मोटर बाइक निर्माता हीरो मोटो कप का ये प्रोडक्ट Bajaj Pulsar 200NS से टक्कर ले रहा है जिसकी मार्किट रेपो बहुत ऊपर है. मगर हीरो Xtreme 200R की कीमत 1 लाख रुपये से कम है.
200cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो 18.4bhp का पावर और 17Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक 0 से 60 प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 4.6 सेकंड का समय लेने का दावा कंपनी पहले ही कर चुकी है
फीचर्स में LED DRLs, LED से लैस टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स शानदार है और परफॉर्मेंस और ब्रेकिंग आला दर्जे का है. Xtreme 200R के फ्रंट पार्ट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर सेक्शन में मोनोशॉक सस्पेंशन और दोनों व्हील्ज पर कंपनी ने डिस्क ब्रेक और ABS इसे बेजोड़ बना रहें है. 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध ये बाइक ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान सामने आई थी .
रॉयल एनफील्ड लवर्स का Interceptor 650 के लिए इंतजार जल्द ख़त्म
मोस्ट अवेटेड मारुती जिम्नी क्लास और लुक का कॉम्बो
टाटा 45एक्स का फ़िदा होने पर मजबूर करते पहले लुक का वीडियो