Bajaj Pulsar 220F है शानदार,ये बाइक दे रही चुनौती

Bajaj Pulsar 220F है शानदार,ये बाइक दे रही चुनौती
Share:

भारत में इस समय Hero Xtreme 200S लॉन्च हो चुकी है. नई Xtreme 200S को भी Hero Motocorp ने XPusle 200 और XPulse 200T के साथ लॉन्च किया. नई Xtreme 200S कंपनी की Xtreme 200R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का फुली-फेयर्ड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. वहीं, Bajaj Auto ने भी हाल ही में अपनी नई Pulsar 180F को नए कलर थीम के साथ लॉन्च किया था. Pulsar180F का डिजाइन और लुक Pulsar 220F से प्रेरित है. वहीं, मैकेनिकल सिस्टम की बात करें तो Pulsar180F में Pulsar180 का ही इंजन इस खास बाइक मे उपयोग मे लाया गया है.

Suzuki मोटरसाइकिल की बिक्री में हुआ इजाफा, इतनी मिली ग्रोथ

कंपनी ने लंबाई 2062 मिलीमीटर, चौड़ाई 778 मिलीमीटर और ऊंचाई 1106 मिलीमीटरHero Xtreme 200S बाइक मे रखी है. इसका व्हीलबेस 1337 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है. इसका कर्ब वजन 149 किलोग्राम है.Bajaj Pulsar 220F की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1165 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1350 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है. 155 किलोग्राम इसके कर्ब का वजन है.

इस बाइक का 86 किलोमीटर का है माइलेज, मात्र 7 हजार रुपये में लाए घर

इस बाइक मे पावर के लिए 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 18bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. Bajaj Pulsar 220F में पावर के लिए 220 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 20.93 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स से इसका दमदार इंजन सुसज्ज्ति है.

चोर छू भी नहीं पाएंगे बाइक, लगा दीजिए मोबाइल सिम

Bajaj Dominar की कीमत में आई गिरावट, इतनी हुई कटौती

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -