Hero Xtreme Sports से TVS Apache RTR 160 कितनी है पावरफुल, जानिए हर छोटी से छोटी जानकारी

Hero Xtreme Sports से TVS Apache RTR 160 कितनी है पावरफुल, जानिए हर छोटी से छोटी जानकारी
Share:

आज हम आपको Hero और TVS की दो ऐसी बाइक्स की जानकारी देने वाले है जिनकी कीमत 90000 रुपये से कम है. इन बाइक्स में Hero Xtreme Sports और TVS Apache RTR 160 शामिल है. इन दोनों ही बाइक्स में आपको 160सीसी का इंजन मिलता है. इसके अलावा इनका लुक काफी एग्रेसिव और स्पोर्टी है. जो बाइक लवर्स की पहली पसंद है. लेकिन हम इन दोनो बाइक्स में से बेस्ट बाइक चुनने में आपकी मदद करने वाले है.

भारत में इस महीने लॉन्च हुई ये पावरफुल बाइक्स और स्कूटर, जानिए फीचर

कंपनी ने पावर के लिए Hero Xtreme Sports में 149.2 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर OHC इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15.81 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 13.50 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.Hero Xtreme Sports के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का इंटरनल एक्सपेंडिंग शू-टाइप के साथ 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसमें ABS फीचर दिया गया है.Hero Xtreme Sports के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया है. वहीं, इसके रियर में रेक्टेंगूलर स्विंग आर्म के साथ 5-स्टेप अडजस्टेबल गैस रिसवॉयर सस्पेंशन दिया है.Hero Xtreme Sports की लंबाई 2100 मिलीमीटर, चौड़ाई 780 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 163 मिलीमीटर है.Hero Xtreme Sports के सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 80,850 रुपए है. साथ ही, इसके डबल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,850 रु तय की गई है.

Bajaj Pulsar 150 से Pulsar 150 Neon कितनी है अलग, जानिए तुलना

TVS Apache RTR 160 में 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15.8hp का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.TVS Apache RTR 160 ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है.TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है. वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं.TVS Apache RTR 160 की लंबाई 1105 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 2085 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस करीब 1300 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है.Apache RTR 160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 79,718 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 89,902 रु तक की है.

KTM, Suzuki और Kawasaki के बाइक लवर्स है दीवाने, जानिए किस मोटरसाइकिल में है सबसे ज्यादा दम

KTM 790 Duke बाइक ट्रांसफॉर्मर की तरह है धांसू, जानिए अन्य फीचर

Bajaj Pulsar 150 और Hero Xtreme Sports में से कौन सी बाइक है अलग, जानिए

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -