Hichki Review: कमजोर व्यक्तियों के इरादों को बुलंद करने की एक पहल हैं हिचकी

Hichki Review: कमजोर व्यक्तियों के इरादों को बुलंद करने की एक पहल हैं हिचकी
Share:

फिल्म का नाम:

हिचकी

डायरेक्टर:

सिद्धार्थ मल्होत्रा

स्टार कास्ट:

रानी मुखर्जी, हर्ष मायर, सचिन पिलगांवकर, शुप्रिया पिलगांवकर और कुणाल शिंदे ]अवधि: 2 घंटे 20 मिनिट

सर्टिफिकेट:

U

रेटिंग:

3.5 स्टार

कहानी:

हिचकी की कहानी एक लड़की नैना माथुर (रानी मुखर्जी) की हैं जो जिंदगी में हुए एक बहुत बड़े नुकसान को मौके में तब्दील करती है. नैना को बार-बार हिचकी आने की समस्या हैं. नैना टीचर बनना चाहती हैं लेकिन उसे ये कहा जाता है कि टीचिंग में उसके लिए जॉब मिलना बहुत मुश्किल है. इसके बाद जब उसे एक मौका मिलता है तो किस तरह वह खुद को प्रूव करती हैं. नैना को हर वक्त हिचकी आती रहती हैं जिसके कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. बावजूद इसके नैना हार नहीं मानती और कई रुकावटों के बाद भी अपने जॉब इंटरव्यूज में जाती है. एक दिन अचानक से नैना को एक स्कूल में नौकरी मिल जाती है. लेकिन कहानी में इस वक्त मोड़ आता हैं क्योकि वहां स्कूल के बच्चे नैना का जीना मुश्किल कर देते हैं. इस दौरान नैना को किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

परफॉरमेंस:

फिल्म में रानी ने शानदार एक्टिंग की हैं. क्योकि अपने किरदार को निभाने में पूरी जान लगा दी हैं. रानी के साथ सपोर्टिंग कलाकार हर्ष मायर, सचिन पिलगांवकर, शुप्रिया पिलगांवकर और कुणाल शिंदे ने भी अच्छी परफॉरमेंस दी हैं.

क्यों देखे:

फिल्म की कहानी असल जिंदगी पर आधारित हैं साथ ही ये संघर्ष भरी कहानी हैं जो लोगो के लिए प्रेरणा भी बन सकती हैं.

न्यूज़ ट्रैक रेटिंग:

न्यूज़ ट्रैक इस फिल्म को 3.5/5 रेटिंग देते है. 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -