यदि आपका टमी निकला हुआ है तब आपका इससे परेशान होना स्वाभाविक है. टमी को कम करने के कई उपाय है. किन्तु तुरंत यदि टमी को छुपाना हो तो क्या उपाय किये जाए. टमी को तुरंत छुपाने के लिए लंबे फ्लोवी टॉप और ढीले-ढाले पहनावों का चयन कर सकती है.
लंबे फ्लोवी टॉप को पहने, इससे आपके शरीर का कोई हिस्सा नहीं दिखेगा. इस तरह से आप बाहर निकले पेट को आसानी से छिपा सकती है. इसके आलावा आप एम्पायर लाइन ड्रेस वियर कर सकती है, ये इस तरह से डिजाइन की जाती है, जिससे कि ये कमर के नीचे काफी ढीले दिखाई देते है.
गर्मियों के दिनों में इन्हे पहनना काफी आरामदायक होता है. मिड राइड जींस भी एक अच्छा विकल्प है. यह पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाता है. जिसकी टमी हो वह कमर पर बेल्ट न पहने, इससे आपका मोटापा साफ तौर पर दिखेगा. इसलिए जब तक आप आकार में नहीं आ जाते तब तक इसका इस्तेमाल न करें.
ये भी पढ़े
दुपट्टा को स्टाइल में कैरी कर बदलें लुक
सेलेब्रेटीज के इन ड्रेस को संभालने के लिए आए कई लोग