पन्ना की खदान में निकला एक और बेशकीमती हीरा, देखने के लिए लगा लोगों का तांता

पन्ना की खदान में निकला एक और बेशकीमती हीरा, देखने के लिए लगा लोगों का तांता
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश का पन्ना जिला जो कि विश्व में उज्जवल किस्म के हीरों के लिए जाना जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में भी इसके लिए किशोर कुमार द्वारा गया एक मशहूर गाना है कि 'पन्ना की तमन्ना है कि, हीरा मुझे मिल जाए'. पन्ना जिला समेत आस-पास के कई जिले और देश के कोने-कोने से लोग यहां हीरे की खोज में खदान लगाने आते हैं. 

पन्ना की धरती कब किसको रंक से राजा बना देती है यह कोई नहीं कह सकता. पन्ना में बीते 10 दिनों में चार हीरे, हीरा कार्यालय में जमा किए गए है. आज पन्ना के कृष्णकल्याणपुर के अंतर्गत आने वाले पटी में बृजेश कुमार उपाध्याय को 29 कैरेट 46 सेंट का उच्च गुणवत्ता का बेशकीमती हीरा मिला है, जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है. हीरा मिलने से बृजेश की किस्मत ही चमक उठी है. बृजेश बताते हैं कि उन्होंने पट्टा लेकर पटी में खदान लगाई गई थी और शुक्रवार को जब वह खदान से निकलने वाली चाल को धोकर सुखा रहे थे, इसी दौरान उनकी नज़र एक चमचमाते हुए पत्थर पर पड़ी और उसे लेकर बृजेश हीरा कार्यालय पहुंचे जब पारखी ने उस उन्हें चेक करके बताया कि यह उच्च क्वालिटी का हीरा है, तो जैसे बृजेश के होश ही उड़ गये. 

हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर लिया गया है जिसे नीलामी में रखा जाएगा. वहीं हीरा अधिकारी का कहना है कि यह हीरा बेहद अच्छी क्वालिटी का है, जिसकी कीमत करोड़ों में लगेगी. इतना बड़ा हीरा मिलने के बाद कलेक्टर पन्ना भी हीरे को देखने के लिए हीरा दफ्तर पहुंचे हैं.

सितम्बर महीने में चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, दो दिन हड़ताल पर हैं कर्मचारी

इस देश में लग सकता है ई-सिगरेट पर पाबंदी

सब्जियों ने बढ़ाई महंगाई दर, औद्योगिक उत्पादन में हुई बढ़ोतरी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -