श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाइवे-44 (NH-44) पर 24 घंटे निगरानी के लिए हाई रेजोल्यूशन ड्रोन कैमरा और जैमर के साथ रिमोट कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (RCIED) इंस्टॉल कर दिए गए हैं। अमरनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग और इससे लिंक होने वाली सड़को पर ये कैमरे स्थापित किए गए हैं, ताकि 24/7 निगरानी रखी जा सके।
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने एक बयान में बताया है कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षित और व्यवस्थित प्रगति सुनिश्चित करने के लिए एक हाई-टेक प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। CRPF ने कहा कि हाई रिजॉल्यूशन कैमरों से लैस ये अत्याधुनिक ड्रोन राष्ट्रीय राजमार्ग और उससे जुड़े मार्गों की निगरानी कर रहे हैं। CRPF ने बताया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाए गए हैं।
CRPF के सूत्रों के मुताबिक, 137वीं बटालियन 2023 में आगामी पवित्र अमरनाथ यात्रा को घटना मुक्त और इसके सुचारु संचालन के लिए पूर्णतः तैयार है। बता दें कि, 1 जुलाई से 62वीं अमरनाथ यात्रा आरम्भ हो रही है, जो पहलगाम में नुनवान और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल के प्राचीन रास्तों से शुरू होगी।
पीएम मोदी को मिला ‘Order of the Nile’ अवार्ड, मिस्र ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा
'वो लोकतंत्र का काला दिन..' इमरजेंसी के पीड़ितों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात