उच्च शिक्षा मंत्री ने बंधवाई राखी, बहनों से लिया आशीर्वाद

उच्च शिक्षा मंत्री ने बंधवाई राखी, बहनों से लिया आशीर्वाद
Share:

उज्जैन/ब्यूरो। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार 12 अगस्त को उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-48, 35 श्री लश्करी प्रजापत धर्मशाला नीलगंगा एवं वार्ड क्रमांक-34 जयसिंहपुरा की सैंकड़ों बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर उन्होंने राखी बंधवाने के बाद बहनों को उपहार वितरित किये। रक्षाबन्धन पर्व के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहनों का सदैव स्नेह, आशीर्वाद बना रहे। रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहन के परस्पर प्रेम का त्यौहार है।

 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित समस्त बहनों को रक्षाबन्धन पर्व एवं श्रावण पूर्णिमा की हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। बहनें अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहरायें। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्री मुरलीधर राव, श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, श्री आनंद खिची, श्री विजय चौधरी एवं वार्डों की सैंकड़ों बहने आदि उपस्थित थे।

 तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी 

 पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत शनिवार 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराया जायेगा। इसी कड़ी में शुक्रवार 12 अगस्त को नानाखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक एवं पूर्व मंत्री पारस जैन, शिक्षाविद मुरलीधर राव, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय,  विवेक जोशी, पूर्व महापौर मीना जोनवाल, जगदीश अग्रवाल, विशाल राजौरिया, अशोक प्रजापत, राजपालसिंह सिसौदिया आदि ने माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया।

गाय के साथ हुई ऐसी क्रूरता कि पढ़कर फट जाएगा कलेजा

'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा...', जाँच में जुटी पुलिस

300 करोड़ की लागत से बना डैम टूटने की कगार पर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -