वनडे क्रिकेट में आज के समय में 300 रनों का आंकड़ा एक मामूली बात हो गई है. टीमों ने 400 रनों का आंकड़ा भी छूआ है और कई टीम तो 500 रन के आंकड़ें के नजदीक तक भी जाती दिखीं और ऐसा लग रहा था कि 500 रन भी वनडे क्रिकेट में बनाए जा सकते हैं, हालांकि इस आंकड़ें को छूआ नहीं जा सका. हालांकि जब भी कोई टीम इस आंकड़ें के नजदीक आई जब उसने एक नया ही कीर्तिमान स्थापित किया. वनडे क्रिकेट में आज हम आपको 5 सबसे बड़े स्कोर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
वनडे में टॉप-5 स्कोर
इंग्लैंड 481-6
वनडे क्रिकेट में यह सबसे ऊंचा स्कोर है. इस स्कोर को साल 2018 में 'क्रिकेट के जनक' यानी कि इंग्लैंड टीम ने बनाया था. 2018 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 6 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 481 रन बनाए थे. यह वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है.
इंग्लैंड 444-3
वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी इंग्लैंड टीम के ही नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने साल 2016 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे.
श्रीलंका 443-9
वनडे क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका ने साल 2006 में हॉलैंड के खिलाफ 9 विकेट खोकर 443 रन बनाए थे.
दक्षिण अफ्रीका 439-2
वनडे क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है. अफ्रीका ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 2 विकेट के नुकसान पर 439 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
दक्षिण अफ्रीका 438-9
वनडे क्रिकेट इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी दक्षिण अफ्रीका के नाम ही दर्ज है. दक्षिण अफ्रीका ने 2006 में यह कारनामा किया था. तब ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 438 रन बनाए थे.
वनडे में सबसे अधिक बार 300 रन बनाने वाली टीमों की सूची, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया भारत से पीछे