हाल में मेसेंजर के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले Hike Messenger ने अपना नया वर्जन Hike 5.0 पेश किया है. Hike 5.0 में आपको बिलकुल नया डिलाइटफुल, यूनीक, सोशल एक्सपीरियंस मिलने वाला है. Hike Messenger ने Hike 5.0 को Hike Wallet के साथ पेश किया है. जिसके माध्यम से यूज़र्स इसका इस्तेमाल करके पेमेंट्स भी कर सकते है.
Hike 5.0 में आपको एक Night थीम मिलने वाली है. 11 में से यह एकमात्र डार्क थीम है, जो उन लोगो के लिए बेहद उपयोगी है जो रात में चैटिंग आदि करना पसंद करते हैं. वही यह आपकी बटेरी सेविंग में भी मददगार होगी.
इसके माध्यम से आप फ्री में और बड़ी आसानी से ही बैंक-टू-बैंक पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. साथ ही उन लोगो को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं जो हाईक का इस्तेमाल नहीं करते है. Hike Messenger के फाउंडर और CEO ने कहा कि, “पिछले लगभग 6 महीने से, हम अपने यूजर्स को एक नया ही एक्सपीरियंस देने के लिए बड़ी जोर शोर से काम कर रहे थे . Hike 5.0 अब तक का हमारे सबसे एम्बिशस स्टेप कहा जा सकता है.
Messenger Lite भारत में हुआ लांच
WhatsApp ने जारी किया नया फीचर, लोगो को आ रहा है पसंद
Facebook लाइव वीडियो चैट के लिए लेकर आने वाला है नया App
WhatsApp पर कर सकेंगे लोकल भाषा में चैट, आया नया फीचर
Facebook बताएगी कहा लगा है WIFI