शिमला: कोरोना महामारी ने देश के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित कर रखा है. देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलो में इजाफा हो रहा है. वही इस बीच राजधानी शिमला के जाखू में COVID-19 पॉजिटिव आई मां और बेटी के कांटेक्ट में आने के पश्चात्, अब बेटा, बहू और पोती भी संक्रमित हो गए हैं. इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. घर की नौकरानी को होम क्वारंटीन किया गया है.
साथ ही कुल्लू और बिलासपुर जिलों में दो COVID-19 पॉजिटिव मामले आए हैं. 25 जुलाई को श्रीनगर से लौटा, निरमंड का रहने वाला एसएसबी का जवान COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. उक्त जवान होम क्वारंटीन था. कुल्लू शहर में सक्रीय मामलो की संख्या 17 पहुंच गई है, जबकि 17 संक्रमित ठीक हो गए हैं. बिलासपुर शहर में जम्मू कश्मीर से लौटा झंडूता का रहवासी 56 साल का व्यक्ति COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है.
वही इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 52,123 मामले सामने आ गए हैं और 775 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान चार लाख 46 हजार 642 सैंपल टेस्ट हुए. देश में अब तक कुल 15 लाख 83 हजार 792 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से पांच लाख 28 हजार 242 एक्टिव केस है. 10 लाख 20 हजार 792 मरीज ठीक हो गए हैं और 34,968 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कुल एक करोड़ 81 लाख 90 हजार 382 सैंपल टेस्ट हुए हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसद हो गई है.
शुद्ध दूध के लिए बिल्डिंग की छठी मंजिल पर पाल ली गाय, हुआ रेस्क्यू
बाबरी मस्जिद ट्रस्ट में अयोध्या का कोई व्यक्ति शामिल नहीं, मुस्लिम समुदाय में नाराज़गी
राजीव गाँधी हत्याकांड: क्या रिहा कर दिए जाएंगे दोषी ? गवर्नर के फैसले पर सबकी निगाहें