नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी. निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 9 नवम्बर को चुनाव करवाने की घोषणा पहले ही कर दी थी. नामांकन की प्रक्रिया 23 सितम्बर तक चलेगी. राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से आचार संहिता लगा हुआ है.
बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की है. बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर संभावना जताई जा रही है कि यह शनिवार तक जारी हो सकती है. राज्य में कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होने हैं.
वहीं कांग्रेस एक बार फिर वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में चुनाव में उतरी है. राहुल गांधी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री की कुर्सी एक बार फिर वीरभद्र सिंह संभालेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां संशोधित की गई है. गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 49,13,888 मतदाता हैं.
फिर शुरू होगी जियो फोन की बुकिंग, जानिए कब?
तिरुमाला मंदिर: श्रद्धालुओं से पैसे लेने वाले 243 नाइयों को काम से निकाला