भारत के हिमाचल में वीरवार से मौसम में परिवर्तन आने की पूरी संभावना है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को येलो अलर्ट और शनिवार को ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की जा रही है। इसके साथ ही तीन मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आ रहे इस परिवर्तन से ठंड बढ़ने के आसार हैं। कई दिनों बाद केलांग, कल्पा और मनाली का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में पहुंच गया है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा है ।इसके अलावा शिमला शहर में दोपहर बाद हल्के बादल छाए हुए है ।वहीं बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 25.8, बिलासपुर में 24.0, हमीरपुर में 23.8, कांगड़ा में 23.4, सुंदरनगर में 22.8, भुंतर में 22.6, सोलन में 20.5, चंबा में 20.0, नाहन में 19.0, धर्मशाला में 17.2, शिमला में 14.5, कल्पा में 11.5, डलहौजी में 9.2 और केलांग में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था ।
क्षेत्र न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
केलांग - 10.0
कल्पा - 1.4
मनाली - 1.2
कुफरी 1.6
शिमला 4.8
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत आयोजित की गई करियर काउंसिलिंग
यूपी विधान परिषद : शिक्षक व स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र में इस दिन होगा चुनाव
पुलिस और अपराधी के बीच जबरदस्त झड़प, सुबह करीब 6.15 बजे मौत की भेट चढ़ा मुजरिम