हिमाचल के ये अभ्यर्थी भी दे पाएंगे टेट परीक्षा

हिमाचल के ये अभ्यर्थी भी दे पाएंगे टेट परीक्षा
Share:

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से ली जाने वाली टेट एग्जाम में राज्य के COVID-19 पॉजिटिव अभ्यर्थी एग्जाम नहीं दे पाएंगे. इन अभ्यर्थियों को बोर्ड दिसंबर महीने में प्रस्तावित टेट परीक्षा में अवसर प्रदान किया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को न तो कोई फीस भरनी पड़ेगी, तथा न ही टेट एग्जाम के लिए बोर्ड के समीप दोबारा आवेदन करना पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक, पुरे राज्य में 25 अगस्त से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आठ विषयों की टेट एग्जाम ओर ऑर्गनाइस कर रहा है.

इन परीक्षाओं में सूबे के 50 हजार के लगभग अभ्यर्थी 150 के लगभग सेंटरों में टेट की एग्जाम देंगे, किन्तु इस दौरान सूबे से तीन छात्र ऐसे हैं, जो मौजूदा वक़्त में COVID-19 पॉजिटिव चल रहे हैं. इन तीनों अभ्यर्थियों को टेट एग्जाम में बैठने से वंचित रखा जाएगा. COVID-19 पॉजिटिव मरीजों को बोर्ड दिसंबर महीने में प्रस्तावित होने वाली टेट एग्जाम में बैठने का अवसर देगा. इन छात्रों को परीक्षा में न बिठाने के लिए बोर्ड प्रबंधन कांटेक्ट कर चुका है. साथ-साथ उन्हें दिसंबर महीने में प्रस्तावित परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है. 

जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शहर में मौजूदा वक़्त में कई जगहों को कंटेनमेंट तथा बफर जोन बनाया गया है. इन इलाकों से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए जाने की मंजूरी होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थी उपमंडल एडमिनिस्ट्रेशन को सूचित कर परीक्षा में जा सकते हैं. इसी के साथ कई परिवर्तन किये जा सकते है. 

जम्मू: सैयद अली शाह गिलानी की तबियत बिगड़ी, परिवार ने लोगों से की ये अपील

MLA की नाराजगी के बाद सरकार ने बदला निर्णय, किया ये ऐलानफिर अखिलेश ने साधा बीजेपी पर अपना निशाना, कही ये बात

भोपाल में कोरोना मचा रहा तांडव, दिल दहला देगा संक्र​मण का आंकड़ा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -