गुवाहाटी: 4 दिनों की जांच के बाद असम पुलिस ने आज शुक्रवार (17 मार्च) को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा कर दिया है। इसमें शामिल शिक्षकों और छात्रों समेत 27 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं, पेपर लीक मामले को लेकर असम में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि असम राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) की 10वीं कक्षा का सामान्य विज्ञान विषय का पेपर लीक होने के घटना के कई दिनों के बाद असमी भाषा विषय का परीक्षा प्रश्नपत्र भी लीक होने का मामला प्रकाश में आया है।
13 मार्च को निर्धारित सामान्य विज्ञान के पेपर की परीक्षा उसी रात निरस्त कर दी गई थी। पेपर के हाथ से लिखे नोट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। परीक्षा अब 30 मार्च को तय की गई है। मामले की जानकारी देते हुए DGP जीपी सिंह ने कहा कि, 'जैसे ही हमें लीक के संबंध में पता चला, हमने SEBA से यह सत्यापित करने के लिए कहा कि क्या सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाला पेपर असली पेपर जैसा ही है। एक बार जब उन्होंने पुष्टि कर दी कि पेपर असली है, तो हमने 13 मार्च को आपराधिक जांच विभाग (CID) के साथ केस दर्ज किया और जांच शुरू की।'
मामला सामने आने के बाद, थानों में रखे गए सामान्य विज्ञान के प्रश्नपत्रों को फ़ौरन सील कर दिया गया था। यह पाया गया कि पेपर लीक मुख्य रूप से पूर्वी असम के कुछ जिलों में केंद्रित था। उन्होंने कहा कि, 'हमने पाया कि लीक हुआ प्रश्नपत्र 14 लोगों तक पहुंच चुका था। उनसे पूछताछ करने पर हम घटनाओं की एक सीरीज स्थापित करने में कामयाब रहे, जिसमें उन लोगों के नाम शामिल थे, जिन्हें पेपर कब और कैसे मिला था।'
गुलाम नबी ने माना जम्मू कश्मीर में कम हुआ आतंकवाद, बोले- अब फायदा उठाए सरकार
कांग्रेस भी हुई गौभक्त! शराब की हर बोतल पर Cow Tax वसूलेगी हिमाचल सरकार